संकल्प पत्र की नकली प्रति वायरल करने वालो के खिलाफ पुलिस, प्रशासन और निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज, सख्त करवाई की मांग
जबलपुर:- कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू के वास्तविक संकल्प पत्र की जगह पर उसी के समान दिखने वाले नकली संकल्प पत्र को प्रकाशित कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शातिर तत्वों के खिलाफ कांग्रेस लीगल सेल ने सख्त रवैया अपनाते हुए ओमती थाने और एडीशनल कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को भी शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस विषय पर जगतबहादुर सिंह अन्नू ने कहा है कि उनका वास्तविक संकल्प पत्र जबलपुर शहर के विकास और उन्नति के लिए हैं। हम मां नर्मदा की स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि मेरा पहला कार्य मां नर्मदा के पावन जल में मिल रहे गंदे नालों के पानी को साफ करना, उन पर वाटर फिल्टर प्लांट लगाना है। वास्तविक संकल्प पत्र के मेरे वचनों को पूरा करने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं। साथ ही प्रण लेता हूं कि झूठ के आगे नहीं झुकूंगा बल्कि सच्चाई के साथ संस्कारधानी की जनता की सेवा के लिए लगातार आगे बढ़ता रहूंगा।