धान का खेत ताक रहे माँ और 8माह के मॉसूम पर गिरा पेड़, दबकर मौत
News Investigation / THE NI
◆ अनामिका मिश्रा
कटनी/ जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाले हादसे में 8 माह के मासूम और माँ के ऊपर भारी भरकम महुआ का पेड़ गिर गया, ये हादसा तब हुआ जब दोपहर को आदिवासी महिला अपने 8 माह के बच्चे के साथ थोड़ी जमीन पर बोई धान की फसल को जानवर से बचाने महुआ के पेड़ के नीचे बैठकर ताक रही थी, तभी अचानक से बिना किसी तूफान और बिना कारण के पेड़ धराशायी होकर महिला और बच्चे पर गिर गया जिससे महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कटनी के रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुरा में मां सनतिया बाई आदिवासी (22 वर्ष) और बेटा दीपक (8माह) को साथ लेकर धान की फसल की तकाई कर रही थी। जिन पर अचानक महुआ का भारी पेड़ गिर गया और मां और बेटा पेड़ के नीचे दब गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई घटना आज रविवार दोपहर ढाई बजे हुई जिसे सुनकर पूरा गांव घटना स्थल पर देखने उमड़ पड़ा और लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगों ने बताया कि न कोई तूफान चला न ही मौसम खराब हुआ, पेड़ भी मजबूती से खड़ा लगता था लेकिन अचानक कैसे पेड़ धराशायी होकर माँ बेटे को चपेट में ले लिया समझ से परे है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि मृत महिला का परिवार मजदूरी पर ही आश्रित है और थोड़ी सी जमीन को बोकर ही उससे गुजारा करते हैं।