अंतर्राष्ट्रीय यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव का शुभारंभ, 17 राज्यों से 300 युवा हुए शामिल
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
“भारतीय सनातन धर्म नव–नूतन एवं चिर–पुरातन है और भारतवर्ष के पुनर्जागरण हेतु आवश्यक है कि भारत के युवा भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के प्रति जागृत हों। इस आधुनिक युग में यह नितांत आवश्यक है कि हम स्वयं को खोए बिना आधुनिक बनें। भारतीय शिक्षा पद्धति को औपनिवेशिक मानसिकता से पूर्णतः मुक्त कर, भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित करना होगा।” यह बाते प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक,विचारक व चिंतक जे.नंदकुमार ने शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आई.आई.आई.टी.डी.एम के परिसर में यंग थिंकर्स फोरम द्वारा आयोजित यंग थिंकर्स कॉनक्लेव के शुभारंभ सत्र में बतौर मुख्य वक्ता कहे। उन्होंने कहा की “भारत की कुटुंब व्यवस्था पर आक्रमण करने का प्रयास विभाजनकारी शक्तियों द्वारा किया जा रहा है, जिस हेतु यह आवश्यक है कि समाज स्वयं अपनी संस्कृति एवं धरोहरों की सहेजकर युवाओं के लिए उदाहरण प्रस्तुत करे।
भारतीय ज्ञान परंपरा को एक वैचारिक आंदोलन के रूप में स्थापित कर,भारतीय पद्धतियों में शोध कार्य एवं पी.एच.डी. को प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे हम वैचारिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें। शुभारंभ सत्र में भारतेंदु के सिंह (डायरेक्टर आईआईआईटीडीएम),डॉ.मनदीप शर्मा,कुलपति नानाजी देशमुख वेटनरी साइंस यूनिवर्सिटी,आशुतोष सिंह ठाकुर ,डॉ.अशोक खंडेलवाल कुलपति एमपी मेडिकल सांइस यूनिवर्सिटी,डॉ.पीके मिश्रा कुलपति जेएनजेवीवी जबलपुर एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संकल्पना फोरम के निदेशक आशुतोष सिंह ठाकुर ने बताई। वही दूसरे सत्र में फर्स्टपोस्ट के सीनियर एडिटर श्रीमोय तालुकदार एवं टर्माइट्स,असत्यमेव जयते के प्रसिद्ध लेखक उपस्थित रहे। इस सत्र का विषय रिजीम चेंज ऑपरेशंस: सिविलाइजेशनल पर्सपेक्टिव था। अभिजीत ने बताया कि “यह ऑपरेशंस डीप स्टेट करवाता है,डीप स्टेट स्वतंत्र पक्ष रखने वाले देशों की सरकारें पलट देता है और इस उथल – पुथल को डेमोक्रेटिक मूवमेंट नाम देता है। पहले यह कार्य CIA करता था।
17 राज्यों से 300 यूवा हुए शामिल :
कॉनक्लेव में देश के 17 राज्यों से 300 चयनित डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। पुस्तक प्रेमियों हेतु पुस्तकों के स्टॉल्स एवं लेखक अमृतलाल वेगड़ के नर्मदा पर किए गए रेखांकन कार्य की प्रदर्शनी भी लगाई गई। यंग थिंकर्स फोरम जबलपुर के सिद्धार्थ गौतम ने बताया की रविवार को कॉनक्लेव का समापन होगा वही सोमवार को जबलपुर के प्रसिद्ध भेड़ाघाट व चौसठ योगिनी मंदिर में हैरिटेज वॉक का आयोजन भी किया जाएगा।गौरतलब है कि आयोजक संस्था यंग थिंकर्स फोरम की शुरुआत 2018 में राजधानी भोपाल से हुई। इसका उद्देश्य युवाओं के बीच वैचारिक संवाद स्थापित कर सही दिशा प्रदान करना है। यह समय-समय पर वायटीएफ वार्ता, पुस्तक चर्चा, हेरिटेज वॉक इत्यादि आयोजित करता है।