नकली रेमडिसिवर के आरोपियों ने उगला राज
प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात से लायी है एस आई टी
◆ विलोक पाठक
जबलपुर / नकली रेमेडीसीवर इंजेक्शन मामले में कालेकारोबार के चारो गुनाहगारों ने जबलपुर पुलिस के सामने कई अहम विषयो पर अपनी स्वीकृति दी है। गुजरात से लाए गए आरोपियों की रिमांड के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं । सबसे अहम खुलासा सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा से जुड़ा हुआ सामने आया है। जिसमें यह तथ्य निकल कर आया है की मोखा की सहमति पर ही इंजेक्शन का आर्डर बुक कराया गया था।
◆ कितने डोज बनाये और कहाँ कहाँ बेचे
आरोपियों ने कबूला है कि उनके द्वारा 10 हजार 500 शीशियां बनाई गई थी, जिनमे से लगभग 8 हजार शीशियां बाजार में खपाते हुए सिटी अस्पताल जबलपुर में 500 नकली इंजेक्शन दिए जबकि इंदौर में 700 के अलावा गुजरात और मुम्बई में शेष शीशियों को बेचा था,यह काला कारोबार केश में किया गया था,जिसके जरिये लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये कमाने की बात भी स्वीकार की है। पूछताछ में पुनीत शाह ने बताया है कि सुनील मिश्रा ने राकेश शर्मा के माध्यम से भगवती फार्मा के मालिक सपन जैन को नकली इंजेक्शन सप्लाई किये गए थे। यह पूरा सौदा नगद 15 लाख रुपये में तय हुआ था।
◆ कोई करोड़पति बनने तो किसी ने कर्ज चुकाने चुना ये रास्ता
एसआईटी प्रभारी रोहित काशवानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की आरोपियों की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि इन्होंने काले कारनामे को अंजाम देते हुए लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया। सुनील मिश्रा और पुनीत शाह ने अपना जुर्म कबूलते एसआईटी को बताया कि वह इस कार्य से दूर ही रहना चाहते थे परंतु जल्द करोड़पति बनने के लालच में इस गोरखधंधा में कूद गए। एसआईटी को सुनील मिश्रा ने यह भी बताया कि वह यूपीएससी में असफल हो गया था इसकी तैयारी में काफी पैसा खर्च हुआ था उसकी पूर्ति के लिए वह इस धंधे में आया। इसी तरह पुनीत पर 50 लाख का कर्जा है उसे चुकाने के लिए वह नकली इंजेक्शन का व्यापार करने लगा। इसी तरह कौशल बोरा भी अफ्रीका,मॉरीशस सहित सरकारी कार्यालयों में काम कर चुका है पर कौशल बहुत जल्द करोड़पति बनना चाहता था इसलिए उसने नकली इंजेक्शन के कारोबार को चुना।
◆ प्रोडक्शन वारंट पर लायी है एस आई टी
उल्लेखनीय है कि जबलपुर के ओमती में दर्ज नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में नामजद आरोपी हैं,चारों आरोपियों से एसआईटी लगातर पूछताछ कर रही है। वही आज आरोपी सपन जैन के माध्यम से घटना के रिक्रिएशन के लिए भी ले जाया जाएगा। गुजरात से एसआईटी ने चार आरोपी सूरत में नकली फार्मा के संचालक कौशल वोरा, पुनीत शाह, रीवा निवासी सुनील मिश्रा और जबलपुर अधारताल निवासी भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन को प्रोडक्शन वारंट पर लाई है।
जानकारी के मुताबिक गुजरात से जबलपुर लाए गए मामले के आरोपीयो की 4 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर हुई थी ।
न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन