भाजपा नेत्री पुलिस के विरुद्ध परिवार के साथ धरने पर बैठी…..
जबलपुर
मध्यप्रदेश में अपनी ही सरकार के खिलाफ भाजपा नेत्री पुलिस के विरुद्ध थाने के बाहर परिवार के साथ धरने पर बैठी हुई है,इधर इस पूरे मामले में जहाँ पुलिस अधिकारी बोलने से बच रहे है वही कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के धरने पर तंज कसा है | उल्लेखनीय है कि भाजपा नेत्री सदारानी साहू के भतीजे सौरभ साहू ने करीब 1 माह पहले फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,मरने से पहले सौरभ ने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया था जिसमे उनका कहना था कि भाजपा नेता काके गूमर,डॉ तरनजीत सिंह गुजराल और अन्य लोगो ने मिलकर मारपीट की जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली,सौरभ को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है , जबकि एसपी ने सभी आरोपियो पर 5-5 हजार रु का ईनाम घोषित किया है |
भारतीय जनता पार्टी की नगर महामंत्री सदारानी साहू ने आरोप लगते हुए कहा है कि उसके भतीजे को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने वाले आरोपीयो को आखिर कौन संरक्षण दे रहा हैं मुझे अच्छे से पता है,बताया जा रहा है कि दूकान खाली करने को लेकर डॉक्टर तरनजीत सिंह गुजराल और काके गूमर से सौरभ का विवाद हुआ था जिसके कारण ही उसने आत्महत्या की थी |
सौरभ साहू के आरोपी आज एक माह से खुले आम घूम रहे है पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नही कर पा रही है जिसके चलते भाजपा नेत्री सदारानी ने कहा है कि अगर 24 घण्टे में उनकी गिरफ्तारी नही हुई तो वह परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगी | अपनी ही सरकार और अपनी ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना देने पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है,कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है,जब भाजपा नेताओं की अधिकारी नही सुन रहे है तो फिर आम जनता की सुनवाई कैसे होती होगी |